दो अर्न्तजनपदीय शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार


 दो अर्न्तजनपदीय शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार कब्जे से एक अदद तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व एक अदद पिस्टल व 03 अदद जिंदा कारतूस 32 बोर व घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद

पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन मे अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी श्री राजकुमार सिंह के नेतृत्व मे थाना चिरैयाकोट पुलिस को हाफिजपुर पुलिया पर एक मोटरसाइकिल से रासेपुर की तरफ से आ रहे 02 बदमाशो को टार्च की रोशनी से रोकने का इशारा किया गया तो दोनो बदमाश अचानक पुलिस को देखकर गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास करने जिन्हें पुलिस बल द्वारा ललकारा गया तो दोनो ने जान से मारने की नीयत से पुलिस बल पर लक्ष्य करके फायर किया पुलिस बल ने  बडहल मोड़ पर पेड का आड़ लेकर किसी तरह अपनी जान बचायी तथा साहस का परिचय देते हुए उक्त दोनो बदमाशो को बडहल पुलिया पर गिरफ्तार कर लिया गया । दोनो गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम  1. धनन्जय सिंह उर्फ रिक्कू पुत्र राणा प्रताप सिंह निवासी जमुवा थाना तरवा जनपद आजमगढ़ 2. शुभम सिंह उर्फ गोरे पुत्र विजय सिंह निवासी देउरपुर थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ बताया        आपको बता दे कि मुहल्ला जमीन अताउल्लाह के राजेन्द्र कौशल पुत्र विश्वनाथ ठठेरा निवासी जमीन अताउल्लाह थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ लगभग 4-5 वर्ष पूर्व राजेन्द्र कौशल पुत्र विश्वनाथ से मोबाइल रिपेयर की बात को लेकर हमारा झगड़ा हुआ था जिसमे राजेन्द्र कौशल ने लोहे की राड से धनन्जय सिंह के सर पर वार किया था जिसमे कुल 9 टाके लगे थे उस मामले में सुलह समझौता परिवारी जनो के माध्यम से हो गया लेकिन लगभग एक सप्ताह पूर्व मै होण्डा एजन्सी चिरैयाकोट के सामने अपनी मोटर साइकिल बनवा रहा था कि राजेन्द्र कौशल अपने कुछ साथियो के साथ आया और व्यंगात्मक कमेन्ट पास करते हुये कहने लगा कि यह है अखण्ड प्रताप सिंह के भतीजे बडका माफिया बनते है बड़हल पुलिया पर इनको ढ़ंग से पीट दिया कुछ नही उखाड़ पाये कहते हुये हंसने लगा साहब मुझे बहुत बुरा महसूस हुआ मैने राजेन्द्र कौशल को चार दिन का समय दिया कि चार दिन के अन्दर ही तुमको बताउगां फिर अपने मित्र शुभम सिंह उर्फ गोरे पुत्र विजय सिंह ग्राम देऊरपुर थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ से मिल कर असलहे की व्यवस्था कर जान से मारने की नियत से दिनांक 16.9.21 को शाम को 07.35 से 7.45 के करीब उसके घर के पास जाकर तमंचे से फायर किया मेरी गोली भागते समय उसके पीठ मे दाहिने साइड मे लगी मै तो उसे जान से मारना चाहता था लेकिन बच गया। 
 
1. घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल नं0 – UP 54 N 8775 धनन्जय सिंह के पास से बरामद 
2. एक अदद तमन्चा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर अभियुक्त धनन्जय सिंह के कब्जे से व एक पिस्टल व तीन अदद जिंदा कारतूस 32 बोर अभियुक्त शुभम सिंह के कब्जे से बरामद