मऊ --रोटरी क्लब ने जनता को समर्पित किया आरो वाटरकूलर


मऊ : सर्वेश्वरी मुक्तिधाम ढेकुलियाघाट पर रोटरी क्लब द्वारा स्थापित किया गया वाटरकूलर व आरो प्लांट जनता शुक्रवार को जनता को समर्पित किया गया। रोटरी अध्यक्ष डा. संजय सिंह ने कहा कि नगर इस प्रतिष्ठित स्थल पर आने वाले शव यात्रियों व दर्शनार्थियों को वर्षों शुद्ध पेयजल की समस्या होती रही है। क्लब द्वारा प्लांट लगाने के बाद लोगों अब शुद्ध पेयजल की उपलब्धता बनी रहेगी। धाम के सुंदरीकरण व सुरक्षा के लिए अन्य कार्य भी किये जा रहे हैं। इसको पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किया जाएगा। व्यवस्थापक पुरुषार्थ सिंह ने बताया कि रोटरी क्लब और शारदा नारायण हास्पिटल द्वारा धाम के पुनरोद्धार के लिए स्तुत्य प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही यह स्थल व्यवस्थित और आकर्षक दिखाई देने लगेगा। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेत्री डा. सीता राय, पूर्व रोटरी अध्यक्ष डा. एचएन सिंह, सचिव सचिंद्र सिंह, पूर्व सचिव प्रदीप सिंह, डा. अरविंद श्रीवास्तव, डा. अश्विनी कुमार, शिवकुमार सिंह, अनंत राय, पदमेश तिवारी, सौरभ अग्रवाल, राम अवध मौर्य, लालचंद, जितेंद्र, राजेश, फूलचंद आदि रहे.