मऊ --इनरव्हील क्लब ने वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया


इनरव्हील परिवार ने सामाजिक सरोकार के तहत कुछ अलग करने का प्रयास किया। इस बार बुज़ुर्गों के बारे में सोचा गया। समाज के कुछ ज़रूरतमंद परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिल कर उन्हें ख़ास अनुभव करवाने का सफल प्रयास किया गया। वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर बुज़ुर्गों के साथ कुछ खास यादगार पल व्यतीत किये गए। उनके जीवन के अनुभवों को सुना समझा गया तथा उनकी समस्याओं को सुलझाने का भी प्रयास हुआ। भजन , गीत का भी रसास्वादन किया गया। उन्हें वस्त्र , मिठाई तथा फल उपहार स्वरूप दिए गए, और बदले में आशीर्वाद प्राप्त हुआ। क्लब की उपलब्धि बुज़ुर्गों के चेहरे की चमक तथा खुशी थी
कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ रुचिका मिश्रा ने उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए उन सभी का आभार व्यक्त किया। डॉ कुसुम वर्मा, किरण टण्डन, मधु कपूर ,मंजुला जैसवाल, नीलम सर्राफ, श्रीमती सुरजीत, डॉ सुधा त्रिपाठी तथा ज्योति सिंह ने कार्यक्रम में सहभागिता की