नगर के अमृत पब्लिक स्कूल मऊ में कोरोना वायरस काल में सरकार के निर्देशानुसार स्कूल खोलने के लिए जारी की गई ,SOP के सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्कूल को सम्पूर्ण रूप से सैनिटाइज कर दिया गया ।विद्यालय परिसर में स्थित डेस्क, बेंच, मेज़, कुर्सी, दरवाजों के हैंडल, टॉयलेट ,बाथरूम इत्यादि को सैनिटाइज किया गया है। इसी क्रम में स्कूल परिवहन को भी सम्पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया गया ।विद्यालय परिसर में उचित मात्रा में मास्क , थर्मल स्क्रीनिंग मशीन,ऑक्सीजन सिलिंडर , ऑटोमैटिक सैनिटाइजर ,फेस शील्ड की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है । कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता पोस्टर लगाए गए हैं | विद्यालय आने वाले बच्चों के अभिभावकों से सहमति ले ली गई है। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए विद्यालय दो शिफ्ट में चलाए जाएंगे ,प्रथम शिफ्ट 08:00am से 12:00pm तक एवम् द्वितीय शिफ्ट 12:30 से 4:30 बजे तक चलाया जाने की समय सारिणी विद्यार्थियों को प्रेषित कर दी गई है| प्रधानाचार्या डॉ० माया सिंह ने अभिभावकों विशेष रूप से अपील को है कि कृपया अपने बच्चों को मास्क लगाकर पॉकेट सैनिटाइजर के साथ विद्यालय भेजें तथा जुकाम, खांसी और बुखार के लक्षण होने पर बच्चे को विद्यालय न भेजें।