नगर के शाही कटरा स्थित तिब्बिया हॉस्पिटल पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया स्वास्थ्य परीक्षण में मरीजों का शुगर ब्लड प्रेशर एवं हड्डियों की जांच b.m.d. मशीन के द्वारा हुई शिविर में डॉ एस खालिद ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया डॉ एस खालिद ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण का मकसद गरीब लोगों तक भी अच्छा स्वास्थ्य पहुंचाना एवं लोगों को समय-समय पर जागरूक करना है लोगों में जागरूकता होने से ही हमारा समाज कोरोनावायरस जैसी महामारी को भी पूरी तरह खत्म कर सकता है और सरकार का सहयोग कर सकता है डॉक्टर खालिद ने लोगों से यह अपील भी की कि सरकार द्वारा लगाई जा रही फ्री कोविड-19 जरूर लगवाएं और अपने परिवार की और अपनी सुरक्षा इस बीमारी से अवश्य करें शिविर में 90 मरीजों की जांच हुई एवं दवा वितरित की गई शिविर में डॉ एस फैसल डॉक्टर एम फहद डॉक्टर आफरीन डॉक्टर फरहत हरिलाल सोनू अटल राय आदि ने सहयोग किया