मऊ जनपद के जन्मदाता स्व कल्पनाथ राय जी की 22 वीं पुण्यतिथि पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा जिले मे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गये ।
इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय बुनकर कालोनी में हुई गोष्टी को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंतेखाब आलम ने कहा की पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व कल्पनाथ राय जी ने अपने कठोर परिश्रम व साहस के बदौलत भारतीय राजनीति में अपना पहचान बनाकर मऊ जनपद को हर क्षेत्र में विकसित करने का प्रयास किये ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व जिले के प्रभारी जनक कुशवाहा ने कहा कि स्व कल्पनाथ राय छात्र जीवन से ही सक्रिय राजनीति में आकर मऊ जनपद का ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का नाम भारत में रोशन किये ऐसे महान कर्मयोगी के पद चिन्हों पर चलना है ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य घनश्याम सहाय ने कहा कि स्व कल्पनाथ राय जी जाति धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर मऊ जनपद को हरे क्षेत्र में विकसित करने का कार्य किये आज वे जीवित होते तो मऊ विकास के क्षेत्र में भारत में सबसे विकसित जिला होता । शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विष्णु कुशवाहा ने कहा कि स्व कल्पनाथ राय जी किसी विकास कार्य का शुभारंभ करने के दिन ही उस कार्य का उद्घाटन का दिन भी रखते देते थे ऐसे महापुरुष को कोटि-कोटि नमन करता हूं । गोष्ठी के पूर्व कांग्रेस जनों ने स्व कल्पनाथ राय के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया अवसर पर प्रमुख रूप से राजपित पांडेय,सुरेश बहादुर सिंह,विष्णु कुशवाहा, संजय यादव,धर्मेन्द्र कुमार सिंह,शीला भारती, अकरम प्रेमियर, रमन पांडेय,माधवेन्द्र बहादुर सिंह,उमाशंकर सिंह,मधुसूदन त्रिपाठी, सर्वेश कुमार,मनोज गिहार,रामकरण यादव,उदय प्रताप राय, अरविंद राय, रामचन्द्र राय, अनिल जायसवाल, त्रिभुवन भारती,मीना भारती, रविशंकर खण्डलवाल, क्रान्ति निषाद,आफताब सिद्दीकी,फरदीन कादिर,गौरव कुमार राय, सिकंदर प्रसाद,इत्यादि थे।