मऊ --जायसवाल समाज वार्षिक श्रावणी पूजन 8 अगस्त ग्रामप्रधान संघ जिलाध्यक्ष, नवनिर्वाचित प्रतिनिधि व प्रतिभाओं का होगा सम्मान


मऊ। जायसवाल समाज सेवा समिति द्वारा राष्ट्र समाज कल्याणार्थ वार्षिक श्रावणी पूजन का आयोजन 8 अगस्त दिन रविवार को किया गया है। नगर के शीतला माता मंदिर परिसर में होने वाले इस वार्षिक पूजन के दौरान सामूहिक रुद्राभिषेक पूजन, नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि व प्रतिभा सम्मान के साथ ही ग्राम प्रधान संघ जिलाध्यक्ष अजय जायसवाल का सम्मान किया जाएगा।
 जानकारी देते हुए युवा अध्यक्ष प्रतीक जायसवाल ने बताया कि इस अवसर पर जिले के सभी क्षेत्रों से जायसवाल समाज के लोग सपरिवार उपस्थित रहेंगे।