कोरोनाकाल के लंबे अवकाश के बाद जूनियर स्तर के बच्चों के स्कूल के प्रथम दिन फूल माला के साथ स्वागत करके कोरोना प्रोटोकाल के स्कूल में प्रवेश कराया गया। नगर शिक्षा अधिकारी श्री रवि प्रकाश के निर्देशन में शहर के स्कूलों मे कक्षा 6से 8 तक के स्कूल आधे बच्चों के क्षमता के साथ मंगलवार को खुले।कम्पोजिट स्कूल मुंशीपुरा बालक जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्री सी डी यादव ने टी एल एम कार्नर का शुभारंभ किया।श्री यादव ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षण अधिगम सामग्री के साथ बच्चों को गतिविधि आधारित शिक्षण से बच्चों को रूचिपूर्ण ढंग से लर्निग आऊटकम्स को आत्मसाध कराया जा सकता है।इसके पूर्व नगर ए आर पी चन्द्रधर राय ने शिक्षकों की मिशन प्रेरणाटीम के साथ बच्चों का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए कोरोना प्रोटोकाल के साथ प्रवेश कराया।नगर ए आर पी ने शिक्षको से अनुरोध किया कि जूनियर स्तर की कक्षाओं के साथ प्राथमिक स्तर के बच्चों का मुहल्ला क्लास का संचालन यथावत करते रहें।जिसमे शासन से निर्धारित कोरोना गाईड लाईन का पालन थर्मल स्कैनर,सामाजिक दूरी के तहत छः फीट की दूरी ,मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग हर हाल में किया जाए।वहीं संकुलप्रभारी श्री जयप्रकाश पांडेय ने रामपुर चकिया में शैक्षिक स्टाफ के साथ थर्मल स्कैनिंग और सामाजिक दूरी के साथ बच्चों को स्कूल मे प्रवेश कराया।संकुल प्रभारी कौशल्या देवी ख्वाजाजहांपुर ने अभिभावकों से सहमति लेते हुए कक्षा शिक्षण किया।कम्पोजिट स्कूल बकवल, निजामुद्दीन पुरा में कोरोना प्रोटोकाल के साथ स्कूल खुल गये।इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका शोभावती देवी,सोनम श्रीवास्तव, बीरेंद्र त्रिपाठी,अनिता सिंह,संगीता राय,लाल बच्ची देवी ,माधुरी सिंह, प्रतिमा, हंसरावती पांडेय,पूजा,सानिया,निशा आदि ने कक्षा शिक्षण के साथ प्राथमिक स्तर के बच्चों का मुहल्ला क्लास भी चलाया।


