अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान में 100/100 पूर्णांक पाकर देश के .01% बच्चों में शामिल
हमें आप पर गर्व है, नेहल!
मऊ। किड्स किंगडम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा नेहल राय को उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन के लिए और अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान में देश में शीर्ष स्कोरर के 0.1% में होने के लिए सीबीएसई द्वारा योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया था। नेहल ने इन विषयों में कुल 100/100 अंक हासिल किए।
गौरतलब हो कि नेहल राय सुपुत्री श्री कौशल किशोर राय और श्रीमती नीलम राय को इंग्लिश और सोशल साइंस में 100/100 पाने की बहुत बहुत बधाई । देश मैं ऐसे सिर्फ .01 प्रतिशत विद्यार्थी है।
निहाल की इस उपलब्धि पर डॉक्टर एसएन राय, डॉक्टर राहुल राय, शिवजी राय, आशीष कुमार जायसवाल, राकेश तिवारी, अश्वनी सिंह, सुनील दुबे सोनू, आनंद कुमार, अजहर फैजी, रवि खुशवाणी सहित शहर के तमाम लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उक्त प्रतिभा के प्रति मंगलकामना किया है।