मऊ। देश के लिए शहीद मऊ के लाल के पुत्र मैकेनिकल इंजीनियरिंग अभिषेक सिंह को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मियामी और यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सवर्ग से एडवांस मेटेरियल साइंस में शोध कार्य के लिए बुलावा आया तथा लाखों रुपये की स्कालरशिप की खबर मिलने पर मऊ के लोग गदगद हैं। साथ ही अधिवक्ता नरेन्द्र राय को महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री द्वारा किशोर कल्याण समिति मऊ का सदस्य बनाये जाने की खुशी में मऊ के युवा डेंटल चिकित्सक डा. मयंक चौबे ने पुरानी तहसील स्थित अपने क्लीनिक भार्गव डेंटल केयर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। जहां अपने अपने क्षेत्र में नाम रोशन करने वाले नरेन्द्र राय व अभिषेक सिंह माला पहनाकर व बुके देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर राकेश तिवारी, अश्विनी सिंह, डॉ अमित सिंह, आदित्य पांडेय, सत्यमित्र सिंह, धर्मेन्द्र राय, एडवोकेट अंकित राय, सोनू सिंह, रवि सिंह, हिमांशु राय, वीर बहादुर सिंह, अशोक यादव, प्रणव पाण्डेय, आदि लोग उपस्थित थे सभी ने बधाई दी।