मऊ --भारत विकास परिषद ने विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया

भारत विकास परिषद के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर रविवार को नगर के सहादतपुरा में मऊ शाखा की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम दंत चिकित्सक डा. अजय सिंह ने स्वामी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। परिषद के पूर्व अध्यक्ष मुरारीलाल केडिया ने कहा कि भारत विकास परिषद स्वामी जी के उस विचार जिसमें उन्होंने कहा था कि उठो जागों और तब तक चलते रहों जब तक लक्ष्य की प्रप्ति न हो जाय। उनके इस विचार को लेकर परिषद के सदस्य संपूर्ण समर्पण के साथ सेवा कार्य में लगे रहते है। कहा कि स्वामी जी ने अल्प आयु मे ही देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपने को एक आदर्श पुरुष के रूप में स्थापित कर दिया। उनके विचार आज भी लोगों के सामने नए ही लगते है। उन्होंने अमेरिका स्थित शिकागो में 1893 में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व करते हुए जो अपनी छाप छोड़ी है उसे आज भी पूरे विश्व में याद किया जाता है। स्वामी जी के इन आदर्श वाक्यों को सोचकर व पढ़ कर चाहे बच्चे, युवा व बुजुर्ग सभी को अपनी भारतीय सनातन परंपरा पर गर्व की अनुभूति होती है। कि हम ऐसे ऋषि मनीषियों के वंसज है। कार्यक्रम में मृत्युंजय द्विवेदी, आनंद प्रताप सिंह, पंकज कपूर, प्रकाश जैन, नागेंद्र जायसवाल, तेजप्रताप तिवारी, ऋचा त्रिपाठी, अर्चना कपूर आदि शामिल थे।