हलधरपुर_मऊ आज रविवार 4 जुलाई को एक दिन में रोपित किये गये 100 से ज़ायद अलग अलग तरह के पेड़। भुवर सिंह, सिपू सिंह , अनूप सिंह , मनीष सिंह मिल्खा, मनीष शर्मा, उमंग सिंह , भुवर यादव के साथ अनेक नवयुवा अपना जोश गाँव को हरा भरा प्रकृति के लिए बनाए व बचाने का प्रयास कर रहे ।
यह प्रयास बहुत पहले से ही यहां के युवा किसी के जन्मदिन, पूजा, आदि अनेक उद्देश पर साफ़ सफ़ाई और हरियाली को लेकर जागरूक करते रहते हैं
यूपी में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत वर्ष 2021 में 30 करोड़ पौधों को रोपित करने का रखा गया है । इस लक्ष्य में हलधरपुर गाँव के युवा साथियों ने भी सहयोग किया अपने गाँव को हरा भरा रखने के लिए वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया


