चौकी प्रभारी रतनपुरा थाना हलधरपु उपनिरीक्षक गंगा सागर मिश्र मय हमराहीगण कांस्टेबल जगदीश सोनकर कांस्टेबल अनिल कुमार कांस्टेबल सुयश चौधरी के द्वारा मेउड़ी चट्टी के पास से लूट के इरादे से जा रहे दो बदमाश अभय यादव उर्फ गोलू पुत्र अमरनाथ यादव, विशाल कुमार सूर्यवंशी पुत्र अमरनाथ राम निवासीगण पहसा थाना हलधरपुर जनपद मऊ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अभय यादव उर्फ गोलू के पास से एक अदद 315 बोर कट्टा व एक अदद 315 बोर कारतूस जिंदा, अभियुक्त विशाल कुमार सूर्यवंशी के पास से एक अदद कट्टा 303 बोर एक अदद जिंदा कारतूस 303 बोर तथा एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस बिना नंबर की बरामद हुई मोटरसाइकिल को एम बी एक्ट की धारा 207 के अंतर्गत सीज किया गया तथा अभियुक्तगणो के विरुद्ध क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या 212/21 धारा 3/25 आयुद्य अधिनियम व मुकदमा संख्या 213/21 धारा 3/7/25 आयुद्य अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
HomeUnlabelled
अवैध तमंचा व कारतूस तथा बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

