मऊ जिला के अमन सिंह ने NDA में लहराया परचम


मऊ-मऊ जिला के अमन सिंह ने NDA में लहराया परचम

 मऊ जनपद के कोपागंज ब्लाक क्षेत्र के लीलारी भरौली गांव के रहने वाले अमन सिंह ने एनडीए में मऊ जनपद का नाम रोशन किया उनके द्वारा यह बताया गया कि हमारी शिक्षा 1 से लेकर 5 तक कृष्णा पब्लिक स्कूल पिढवल में हुआ है उसके बाद 6से लेकर इंटरमीडिएट तक सैनिक पब्लिक स्कूल अंबिकापुर में हुआ है बड़ी मशक्कत और मेहनत के बाद हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं , आप लोगों का स्नेह एवं बड़े लोगों का आशीर्वाद की वजह से मैं एनडीए में लेफ्टिनेंट के पद पर मेरा चयन हुआ है हमारे इस मुकाम में पहुंचने के लिए गुरु से लेकर घर के सभी सदस्यों का सहयोग एवं प्यार मिला जिससे मुझे यह मुकाम हासिल हुआ है अमर सिंह ने यह भी बताया कि कोई भी मंजिल नाममुकिन नहीं होती है अगर दिल में जज्बा हो तो वह आसान हो जाता है और वह मंजिल प्राप्त हो जाती है