मऊनाथ भंजन, मऊ। कोरोना को हराने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। नगर पालिका द्वारा वार्डों में सेनिटाइजे़शन का अभियान चलाकर सड़को, बाज़ारों, धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज़ किया जा रहा है। वीकेण्ड लाॅक-डाउन के चलते रविवार को जहां दूकाने बन्द रहीं तो वहीं पालिका द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा नगर में अभियान चलाकर साफ-सफाई एवं सेनिटाइज़र, ब्लीचिंग पावडर, मैलेथियान आदि दवाओं का छिड़काव किया गया साथ ही साथ नगर क्षेत्र स्थित सड़को, बाज़ारों एवं सार्वजनिक स्थानों को सेनिटाइज़ किया गया। पालिका कर्मियों को बाल निकेतन तिराहे से अपर ज़िलाधिकारी श्री केहरी सिंह, पालिकाध्यक्ष मु0 तय्यब पालकी, नगर मजिस्ट्रेट जे0एन0 सचान, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। पालिकाध्यक्ष श्री मु0 तय्यब पालकी ने कहा कि नगर पालिका द्वारा नगर में अभियान चलाकर सफाई, सेनिटाइजेशन एवं फागिंग का कार्य किया जा रहा है। ताकि समय रहते कोरोना संक्रमण को रोका जा सके और लोगों को महामारी से बचाया सके, एवं बरसात को मद्देनजर रखते हुये नगर क्षेत्र स्थित सभी नालों एवं नालियों की सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है ताकि जल-जमाव की समस्या उत्पन्न न होने पाये और बरसात का पानी आसानी से नगर क्षेत्र से बाहर निकल जाये। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि निगरानी समिति के माध्यम से आम जनमानस के स्वास्थ्य का भी पुरा ध्यान रखा जा रहा है, किसी के अन्दर खांसी, बुखार, सर्दी आदि के लक्षण दिख रहे हो तो उनको पालिका द्वारा निःशुल्क दवा उपलब्ध करायी जा रही है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु कोरोना से होती है तो इसकी सूचना पालिका को दें, शासन के निर्देशानुसार कोरोना से मृत्यू पर अंतिम संस्कार के लिये पाँच हज़ार रुपये तक की आर्थिक सहायता नगर पालिका द्वारा दी जायेगी।
इस अवसर पर अपर ज़िलाधिकारी श्री केहरी सिंह, पालिकाध्यक्ष मु0 तय्यब पालकी, नगर मजिस्ट्रेट जे0एन0 सचान, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा, सफाई एवं खाद्य् निरीक्षक नरेश कुमार, सत्य प्रकाश, नरेन्द्र कुमार, वार्ड सभासद धीरज राजभर, राजीव सैनी, आदि के इलावा पालिका के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।