ज़िला महिला चिकित्सालय में निमार्णाधीन गेट का किया गया निरीक्षण

मऊ नाथ भंजनः- अपर ज़िलाधिकरी श्री केहरी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री जेएन सचान, पालिकाध्यक्ष श्री मु0 तय्यब पालकी व अधिशासी अधिकारी श्री संजय कुमार मिश्रा ने मऊ ज़िला महिला चिकित्सालय में पालिका द्वारा निर्मित कराये जा रहे गेट का निरीक्षण किया एवं सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए। तथा ज़िला महिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया।