कोपागंज --अभाविप कोपागंज द्वारा किया गया मास्क और दवा वितरण

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर कोपागंज द्वारा चल रहे कोरोना जागरूक अभियान में विद्यार्थी परिषद् के वायलेंटियर नगर के वैक्सीनेशन सेंटर पर अपना सहयोग देते हुए नगर में सेनेटाइजर करना ,  मास्क वितरण ,दवा वितरण के कार्य को करते हुए सभी को वैक्सीन लगाने के प्रति जागरूक करने का कार्य हो रहा है 
जिसमे अभाविप नगर अध्यक्ष करुणा शंकर तिवारी जी, जिला सह सोशल मीडिया प्रमुख अद्भुत स्वरूप त्रिपाठी, नगर संयोजक आदित्य पांडेय, नगर मंत्री सुधाकर सिंह, नगर सह प्रियांशु पांडेय,आदर्श पांडेय, नगर राष्ट्र कला मंच प्रमुख राकेश भारद्वाज, नगर सह सोशल मीडिया प्रमुख विनायक त्रिपाठी, सत्यम त्रिपाठी और नगर के कार्यकर्ता मौजूद है