जर्जर सड़क से ग्रामाीणों की परेशानी बढ़ गई है। हालांकि जनप्रतिनिधि उक्त सड़क के शीघ्र मरम्मतीकरण की बात कह रहे हैं। लेकिन सड़क निर्माण का यह प्रस्ताव अबतक फाइलों में ही अटका हुआ है। बरौली से पहसा को जाने वाली यह सड़क, बरौली, गजियापुर ,बनकटवा, निगहुआ, मीरपुर, चकरा समेत कई गांव के हजारों की आबादी को जोड़ती है। सड़क के खस्ताहाल हो जाने से राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। उक्त सड़क पूरी तरह उखड़ गया है। जिससे साइकिल, बाइक एवं अन्य चार पहिया वाहनों के परिचालन में काफी दिक्कतें आ रही है। व्यवसायिक दष्टिकोण से भी यह सड़क महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि इस मार्ग से होकर कई गांव के लोग अपने जरुरत के सामानों को खरीदने के लिए पहसा बाजार या मऊ पहुंचते हैं। उक्त सड़क का निर्माण सात साल पहले की गई थी तब से आज तक सड़क की मरम्मतीकरण नहीं की गई है। जिससे लोगों में रोष है।
समाजवादी युवजन सभा में प्रदेश कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य रवि प्रकाश यादव ने बताया कि यह सड़क क्षेत्र वासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। पिछले तीन साल से सड़क की हालत बद से बद्तर है लेकिन ना प्रशासन और न ही जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान देते हैं। सड़क के जीर्णोद्धार को लेकर बार बार प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से मांग की गई लेकिन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के द्वारा सिर्फ जनता को आश्वासन के झुनझुना ही मिला। इस सड़क की बदहाल स्थिति लोगों को काफी खल रही है। यदि शीघ्र ही प्रशासन व जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दिया तो फिर हम लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।