उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चार जिलों को छोड़कर पूरे प्रदेश से कोविड (Covid-19) की वजह से लगा कर्फ्यू (Curfew) हटा दिया गया है. इन चार जिलों में मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर और गोरखपुर शामिल हैं। यहां कोरोना के मामले 600 से कम होने का इंतजार किया जा रहा है
सरकारी कार्यालयों में उपस्थित रह सकेंगे 50 फीसदी स्टाफ हर कार्यालय में कोविड हेल्प डेस्क बनाना होगा अनिवार्य, जारी रहेगा वीकेंडलॉकडाउन ,
कंटेनमेंट जोन में किसी तरह की नहीं दी जाएगी छूट
कोचिंग सेंटर ,जिम , स्पॉ सेंटर और मॉल्स को खोलने की नहीं दी गई है इजाजत, शादी विवाह में 25 लोगों के शामिल होने की दी गई है अनुमति ,अंतिम संस्कार में केवल 20 लोग ही हो सकेंगे शामिल, स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद उन्हें ऑनलाइन क्लास का संचालन करने की दी गई है सलाह, कोचिंग सेंटर, सिनेमा हॉल . . स्विमिंग पूल ... क्लब और शॉपिंग मॉल रहेंगे बंद ,फैक्ट्री और उद्योगों का कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए होगा संचालन ,प्राइवेट दफ्तरों के कर्मचारियों को घर से काम करने की दी गई है सलाह