मऊ- घर में घुसकर मां और बेटे को गोली मारने में मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार , मोबाइल व सीम बरामद

मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के वलीदपुर गाँव में रात्रि घर में घुसकर मां व बेटे को गोली मारने मामले में प्रकाश में आया मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है तथा साथ में, पीड़ित की मोबाईलफोन में इस्तेमाल किया गया सिम भी बरामद किया गया है
आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद श्री राजकुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस व थाना मुहम्मदाबद पुलिस की संयुक्त टीम को थाना मुहम्मदाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 65/21 धारा 307,452 भादवि में में प्रकाश में आया वांछित अभियुक्त महेश कुमार यादव पुत्र शत्रोहन निवासी मुस्तफापुर थाना विशनपुर जनपद दरभंगा बिहार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया तथा कब्जे 02 मोबाईलफोन व सिम बरामद किया गया।
पूछने पर अभियुक्त ने बताया कि शिवशंकर गुप्ता के घर हुयी गोलीबारी में मैं तथा मेरे दोस्त रामा निवासी वलीदपुर मठिया थाना मुहम्मदाबाद, अजय कुमार सिंह व चंदन कुमार सिंह निवासी दरभंगा बिहार शामिल थे। घटना के समय हम लोग वहां से दो मोबाइलफोन भी उठा ले गये थे तथा उसके सिम तोड़कर फेंक दिये थे। एक मोबाईल मैं तथा एक मोबाइल चंदन कुमार ले लिये थे, जो मोबाईल मेरे पास थी उसे मैं व अजय दोनों लोग मिलकर इस्तेमाल करते थे। आपको बता दे कि उक्त अभियुक्त महेश यादव पूर्व में पीड़ित के घर पल्लेदारी काम कर चुका है तथा घटना के 10 दिन पूर्व काम छोड़कर चला गया था।