स्वर्गीय सत्यदेव राय श्मशानघाट तमसा तट भीटी पर शिक्षक साथियों के साथ पर्यावरण को बचाने के लिए बट वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया ।
ऋषिकेश पांडेय प्रवक्ता डीएवी इंटर कॉलेज मऊ ने बताया कि प्रकृति के संतुलन को संतुलित करने के लिए वृक्षारोपण ही एकमात्र उपाय है। ऐसे पौधे जो लंबे समय तक आपको प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन देते रहें । रूपेश पांडेय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर ऐसे वृक्षों को अवश्य लगाना चाहिए, वातावरण के शुद्धिकरण के साथ-साथ समाज के लोगों को धूप से बचने का सबसे सशक्त माध्यम वट वृक्ष ही होता है । श्रीमती आभा त्रिपाठी ने कहा कि जान ही जहान है तो वृक्ष ही महान है जब एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होता है तो हमें ऐसे वृक्षों को सभी मातृ शक्तियों को अवश्य लगाना चाहिए। इस अवसर पर शरद कुमार पांडेय अशोक कुमार मिश्र विनीत पांडेय राहुल तिवारी ज्ञान प्रकाश मिश्र अरुण कुमार मौर्य राधा रमण सिंह वैभव चौबे श्रीमती सुनीता पांडेय श्रीमती प्रितुलता पांडेय उपस्थित रहे।