प्रदेश में धूप और उमस का दौर जारी, जानिए कब होगी बारिश


Uttar Pradesh Weather

बारिश और बादलों के बाद अब मौसम का रुख बदल गया है, दिन में धूप और उमस का दौर चल रहा है। मौसम विज्ञानी इस पूरे सप्‍ताह मौसम का रुख बादलों और बारिश से कमी का जाहिर कर रहे हैं। इसकी वजह से तापमान और उमस में इजाफा तो होगा ही साथ ही धूप भी चुनचुनी होगी और बारिश की कमी से धान की खेती भी प्रभावित होगी। 

मंगलवार की सुबह आसमान साफ रहा और दिन चढ़ने पर उमस का भी असर हुआ। तड़के ठंडी हवाओं का जोर रहा और लोगों को मौसम ने काफी राहत भी दी। लेकिन, आठ बजते ही आसमान में बादलों के साफ होने के बाद धूप ने अपने तेवर दिखाए और देखते ही देखते आसमान से धूप की तल्‍खी उमस में बदलने लगी। हालांकि, दिन में बादलों की आवाजाही के बीच धूप का असर काफी लंबे समय तक नहीं रहेगा और धूप होने पर उमस का भी असर होगा। माना जा रहा है कि इस पूरे सप्‍ताह मौसम का ऐसा ही रुख रह सकता है। जबकि बादलों की सक्रियता होने पर नमी मिली तो बूंदाबांदी भी होना तय है। 


पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से तीन डिग्री कम रहा, न्‍यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से चार डिग्री कम रहा। इस दौरान नौ मिमी तक बारिश भी दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्‍वीरों में पूर्वांचल में बहुत ही मामूली बादलों की सक्रियता बनी हुई है। जबकि आने वाले इस पूरे सप्‍ताह में बादलों की सक्रियता पूर्व की अपेक्षा काफी कम ही रहेगी। मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस दौरान मानसूनी सक्रियता का दौर कम रहने से यह हालत होगी। हालांकि, जुलाई माह की शुरुआत के बाद मौसम का रुख दोबारा बदलेगा और बारिश से मौसम का रुख बदल जाएगा।

लड़की के घर वालों ने रंगे हाथ प्रेमी प्रेमिका को प्रेमालाप करते पकड़ा। देखें पूरी खबर। 

Subscribe On YouTube

Amazon Discount Product