Mau --शहर में 30 जून सुबह 9 बजे से 8 बजे शाम तक वन वे ट्रैफिक रहेगी

 प्रशासन द्वारा नगर में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था नगर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जनता के सुझाव पर जिला प्रशासन द्वारा नगर में वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जा रही है जो दिनांक 30 जून 2021 से प्रातः सुबह 9:00 से 8:00 बजे रात तक रहेगी , यातायात व्यवस्था इस प्रकार रखी गई है कि मिर्जा हादीपुरा की तरफ से आने वाले सभी तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों को टीसीआई मोड़ से बंधा की ओर मोड़ दिया जाएगा वहां से ढेकुलिया घाट पुनः वहां से या बलिया मोड़ या जिनको शहर में आना है वो रेलवे क्रॉसिंग कोतवाली होते हुए रौजा होते हुए सदर चौक होते हुए वापस मिर्जाहादीपुरा जा सकते हैं इस प्रकार शहर में एकल व्यवस्था प्रारंभ की गई है। टीसीआई मोड़ से कोतवाली तक वन वे ट्रैफिक रहेगी ,जिसमें आप सभी से अपेक्षा की जाती है कि इस ब्यवस्था में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें।
Amazon Discount Product