मऊ:कोविड-19 के दरमियान हो रही मृत्यु व कोविड-19 अस्पताल पर जाने हेतु मरीजों को हो रही असुविधा को देखते हुए जनपद मऊ प्रशासन द्वारा फ्री एंबुलेंस की सुविधा कराई गई है यदि कोई भी कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होती है या कोविड-19 अस्यताल तक मरीज को ले जाना है तो उसे जिला प्रशासन द्वारा फ्री में एंबुलेंस मिलेगा एंबुलेंस का कोई किराया कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा जिसे भी आवश्यकता हो वह उप जिला अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कोविड-19 मऊ के मोबाइल नंबर 98 18854336 पर सूचित करें । या एंबुलेंस को डायरेक्ट फोन कर सकते हैं जिसका नंबर है 9454417991