जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी दरगाह से हुस्न आरा रही विजयी आपको बता दें 1995 में हुए जिला पंचायत के चुनाव में बीएसपी के सदस्य आलमगीरपुर उर्फ नन्हे भाई को 27 साल के बाद दरगाह क्षेत्र से प्रतिनिधि बनने का गौरव प्राप्त हुआ है आपको बता दें कि पंचायत चुनाव में उनकी पत्नी हुस्न आरा वार्ड -16 के दरगाह से निर्वाचित घोषित हुई है उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी चंदशिला देवी पत्नी अश्वनी मल्ल को 1347 मतों के अंतर से हराया हुस्न आरा को 5657 तो चंद्रशिला को 4310 मत प्राप्त हुए 4089 मत पाकर पूजा गुप्ता तीसरे स्थान पर रही
HomeUnlabelled
दरगाह मधुबन --जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी दरगाह से हुस्न आरा रही विजयी