अपर मुख्य सचिव गृह उ0प्र0 शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल द्वारा दिनांक अस्पतालों में ओवर चार्जिंग/अनियमितता से संबंधित प्राप्त शिकायतों हेतु नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा को नामित किया गया है। जिनका मो0नं0 9454417218 पर जनपद मऊ में अस्पतालों में ओवर चार्जिंग/अनियमितता से संबंधित शिकायत कर सकते हैं।
HomeUnlabelled
मऊ --अस्पतालों में ओवरचार्जिंग व अनियमितता से संबंधित शिकायत हेतु मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा को मऊ का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया