दिल्ली --कोरोना काल में पीड़ित और प्रभावित परिवारों के लिए दिल्ली सरकार की घोषणाएं

कोरोना काल में पीड़ित और प्रभावित परिवारों के लिए दिल्ली सरकार की घोषणाएं

1- राशन कॉर्ड धारियों को (दिल्ली व केंद्र सरकार द्वारा) दोगुना मुफ्त राशन

2- कार्ड धारियों (Non PDS) को भी मुफ्त राशन

3 -जिनके घर में कोरोना से मृत्यु हुई प्रत्येक परिवार को 50 हज़ार ₹ की राशि

4- उसके अलावा परिवार में कमाने वाले की मृत्यु पर प्रति माह 2500/- ₹ की पेंशन भी मिलेगी

5 - बगैर अभिभावक और अनाथ बच्चों को प्रति माह 25 वर्ष तक आयु 2500/-₹ की राशि मिलेगी

6) और उन बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी