कोपागंज --कसारा गांव की कांति देवी ने 425 मतों से के साथ विजयी घोषित

 कोपागंज ब्लाक के शेष एक पद के लिए हुए मतगणना में कांति देवी ने शानदार जीत हासिल की । आपको बताते चले कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के समय जैसे प्रत्याशियों ने नामांकन किया उसमें से एक प्रत्याशी के निधन हो जाने से प्रधान पद को छोड़कर शेष पदों के लिए 2 मई को ही चुनाव सम्पन्न हो गया लेकिन पुनः 9 मई को मतदान कराया गया जिसकी मतगणना मंगलवार को खंड विकास पर सुबह आठ बजे से शुरू हुए मतगणना में तीन चक्र के मतगणना में कांति देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बिन्दु देवी को 425 मतों से हराकर कर विजय श्री हासिल की निर्वाचित प्रत्याशी कांति देवी को मतगणना के दौरान कुल 1513 मत प्राप्त हुए थे जबकि बिन्दु देवी को 1088 मत पाकर उन्हें बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। मतगणना में 49 मतपत्र अवैध पाएं गये। विगत 9 मई को हुए चुनाव में प्रधान पद के लिए कुल सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस पीएसी बल के साथ थानाध्यक्ष अजय त्रिपाठी आखरी समय तक डंटे रहें। निर्वाचन अधिकारी ,लेखाधिकारी मनोज तिवारी ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को जीत का प्रमाण पत्र दिया।