आज दिनांक 15.05.2021 को एक विडियो वायरल हो रहा था कि कोविड-19 संक्रमित मृतक के लाश के परिवहन हेतु एम्बुलेंस संख्या UP41 G 3738 के चालक द्वारा मृतक के परिजनों से मु0 3,300.00 रूपये (तीन हजार, तीन सौ रूपये) लिए गए। श्री अमित सिंह बंसल, जिलाधिकारी, मऊ के निर्देश पर तत्काल एम्बुलेंस संख्या UP41 G 3738 के चालक श्री बादशाह राम को निलम्बित कर दिया गया है एवं प्रकरण की जांच हेतु कमेटी गठित की गयी हैै। जांच रिपोर्ट प्राप्त होते हुए अपचारी के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कठोर विधिक कार्यवाही भी की जाएगी। श्री अमित सिंह बंसल, जिलाधिकारी, मऊ द्वारा बताया गया कि शासन के निर्देश के क्रम में राजकीय एम्बुलेंस की सेवा पूर्णतः निःशुल्क है।
HomeUnlabelled
मऊ --चालक द्वारा मृतक के परिवार से लिए गए ₹3300 की वायरल वीडियो पर एम्बुलेंस चालक को किया गया निलम्बित- जिलाधिकारी