मऊ --मऊ पुलिस द्वारा 3 दिवसीय बच्चे की जान बलड देकर बचाई गई

 श्री सुभाष चन्द्र दूबे पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ को रिजवान नामक एक व्यक्ति ने अपने 03 दिवसीय बच्चे को अर्जेंट ओ निगेटिव ब्लड की आवश्यकता होना बताया तथा कहीं पर भी ओ निगेटिव ब्लड न उपलब्ध होने के कारण मदद मांगी जिस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ द्वारा उक्त व्यक्ति की मदद करने हेतु एसपी मऊ को बताया गया जिस पर एसपी मऊ द्वारा पुलिस लाईन मऊ से तीन आरक्षियों को चिन्हित किया गया जिनका ब्लड ग्रूप ओ निगेटिव था, उन आरक्षियों को तत्काल सम्बन्धित अस्पताल भेजा गया जहां पर आरक्षी अरुण कुमार राय द्वारा 03 दिवसीय नवजात के लिये रक्तदान किया गया।