मऊ --सेवा भारती के तत्वावधान में 15 वें दिन विभिन्न अस्पतालों में भोजन वितरित



मऊ। तन निगेटिव मन पॉज़िटिव रखकर सेवा कार्य करते रहे इस मनोभाव के साथ कार्य करना है। आज लगातार पंद्रहवें दिन मऊ ज़िले के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक राजीव नयन के नेतृत्व में शहर के जिला अस्पताल व फ़ातिमा हॉस्पिटल, प्रकाश हॉस्पिटल व शारदा नारायण अस्पताल में भर्ती मरीज़ों के परिजनों को भोजन उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर राजीव नयन ने बताया कि सेवा भारती के माध्यम से पूरे ज़िले में सेवा कार्य चल रहे हैं कहीं पर मास्क वितरण कहीं पर भोजन का वितरण गाँव में सेंटाइजेशन का कार्य चल रहा है ये कार्य लगातार अनवरत बिना रुके, बिना थके करते रहेंगे। जब तक कि स्वस्थ समाज न हो जाए। इसी क्रम में अब जिला अस्पताल वह अन्य अस्पतालों गरम पानी वह काढ़े की भी व्यवस्था की जाएगी इस कार्य में सरकार की बनायी सभी गार्ड लाइन दो गज़ दूरी मास्टर ज़रूरी और सैन्यटाइजेसन का प्रयोग कर के ही वितरण का कार्य किया जा रहा है। क्योंकि ये चीज़ यही कोरोना को हराने में मददगार साबित होगी अतः इसका अनुपालन करके करोना को हरा सकते हैं। इस अवसर पर जिला व्यवस्था प्रमुख देवेन्द्र मोहन, नगर संघचालक बालकृष्ण थरड, नगर कार्यवाह सुनील, नगर व्यवस्था प्रमुख अभिषेक, प्रिंस, सत्यनारायण, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष भानू प्रताप, आत्म प्रकाश उपस्थित रहे।