मऊ --नगर पालिका परिषद में नगरीय क्षेत्र निगरानी समिति की बैठक हुयी सम्पन्न


मऊनाथ भंजन मऊ। आज नगर पालिका के सभागार में पालिकाध्यक्ष मु0 तय्यब पालकी की अध्यक्षता में नगरीय क्षेत्र निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। उक्त बैठक में अपर ज़िलाधिकारी श्री केहरी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जे0एन0 सचान, अर्थ एंव संख्याधिकारी रजनीश सिंह समेत नगर पालिका के प्रत्येक वार्डों के निगरानी समिति के अध्यक्ष व सदस्य उपस्थित हुए। उक्त बैठक में कोरोना के सन्दर्भ में जनता को जागरुक करने, सरकार के निर्देशों का पालन कराने के साथ-साथ वैश्विक महामारी से बचने में आ रही समस्याओं एवं उसके समाधान किये जाने पर विस्तृत चर्चा हुयी।
अपर ज़िलाधिकारी श्री केहरी सिंह ने बैठक में लोगों को सम्बोधित करते हुए कोरोना सम्बन्धित सरकार के निर्देशों के बारे में विस्तृत जानकारी दी, एवं कहा कि आप सभी सरकार के निर्देशों का पालन करें। उन्होने कहा कि कोविड से सम्बन्धित जो भी सरकार के नये निर्देश आयेंगे उससे आपको अवगत कराया जायेगा। श्री केहरी सिंह ने निगरानी समिति के अध्यक्षों/सदस्यों से कहा कि जिस प्रकार आप ने पूर्व में पूरी तनमयता के साथ इस महामारी में प्रशासन का सहयोग किया है। हमें अपेक्षा है कि आगे भी आप सभी इस वैश्विक महामारी से बचने के लिये समाज के प्रति अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि पुनः कोरोना के पाॅजिटीव केसेस तेज़ी से बढ़ रहें है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए आप सभी सोशल डिस्टेसिंग का पूर्ण रुप से पालन करें, बार-बार हाथों को सेनिटाइज़र/साबुन से साफ करें, मास्क का प्रयोग करें एवं भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, स्वच्छता बनाये रखे, अगर किसी व्यक्ति के अन्दर प्रथम दृष्ट्या कोविड-19 के लक्षण दिख रहे हो तो उसकी सूचना प्रशासन को दें, ताकि उस व्यक्ति की जांच करायी जा सकें।
नगर मजिस्ट्रेट श्री जे0एन0 सचान ने कहा कि कोरोना से डरने की ज़रुरत नही है, बल्कि सावधानी व सतर्कता बरत कर इस महामारी से बचा जा सकता है तथा इसे फैलने से रोका जा सकता है। बाज़ारों में भीड़-भाड़ न लगाये, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क का प्रयोग करें, हाथों को सेनिटाइज़र/साबुन से साफ करें तथा लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करें। बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना प्रशासन का उपलब्ध करायें।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे पालिकाध्यक्ष मुहम्मद तय्यब पालकी ने अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार पूर्व में पूरी तनमयता के साथ निगरानी समिति ने इस महामारी में प्रशासन का सहयोग किया है। हम आश्वस्त करते है कि आगे भी इस वैश्विक महामारी से बचने के लिये समाज के प्रति अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करते हुए निगरानी समिति प्रशासन का पूर्ण रुप से सहयोग करेगी। पालिकाध्यक्ष नें नगरवासियों से अपील करते हुए कहा जिन व्यक्तियों की आयु 45 वर्ष से अधिक हो चुकी है वह टीकाकरण करा लें।
 उक्त बैठक में अर्थ एवं संख्याधिकारी रजनीश सिंह तथा सभासद धीरज राजभर, जावेद यार्न, अब्दुस्सलाम, विनोद गुप्ता, गोरखनाथ आदि ने अपने विचार व्यक्त कियें। बैठक में पालिका के सभासदगण, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सत्य प्रकाश, नरेन्द्र कुमार, नरेश कुमार, प्रकाश निरीक्षक चन्द्रिका प्रसाद आदि के इलावा निगरानी समिति के सदस्य व अध्यक्ष उपस्थित रहें