मऊ-- मऊ नगर के आस्था एवं श्रद्धा का केंद्र पूर्वांचल का एकमात्र जागता हुआ मंदिर माता पोखरा स्थित श्री शीतला माता धाम में वासंतीक नवरात्र के पूजन अर्चन तथा दर्शन की तैयारी धूमधाम से की जा रही है। मंदिर का रंग रोगन पिछले कई दिनों से कराया जा रहा है। इसके साथ साथ मंदिर के गर्भ गृह की सजावट वाराणसी से मंगाए गए प्राकृतिक व कृत्रिम फूलों द्वारा कुशल कारीगरों से कराया जाएगा।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अस्थाई मंच के द्वारा दर्शनार्थियों का मार्गदर्शन किया जाएगा तथा उनसे कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए बार-बार अनुरोध किया जाएगा ।
उक्त जानकारी देते हुए मंदिर धाम व्यवस्था समिति के अध्यक्ष ने कहा कि मंदिर में आने वाले सभी दर्शनार्थियों से विनम्र निवेदन है कि बिना मास्क लगाएं मंदिर परिसर में प्रवेश ना लें यदि ऐसा करते हैं तो समिति अथवा प्रशासन द्वारा कठोर दंड के भागी बनेंगे।
कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए दर्शन और पूजन की व्यवस्था मंदिर में सुचारु रुप से की जा रही है। मंदिर के मुख्य द्वार पर कोविड-19 हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है। जहां पर सेनीटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा। उसके साथ साथ सभी दर्शनार्थियों से मात्र मंदिर परिसर ही नही दैनिक जीवन मे कोरोना से बचने का उपाय करते रहने और उचित दूरी आदि के लिए निवेदन किया जाएगा।


