डी•सी•एस के पीजी कालेज मऊ के शिक्षकों एवं कर्मचारियों में शोक की लहर
मऊ --स्थानी नगर के डीसीएसके पीजी कॉलेज के लिपिक अरुण कुमार श्रीवास्तव उम्र लगभग 55 वर्ष का कल देर रात हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया जैसे ही लोगो को इनके निधन का समाचार मिलते ही शिक्षको एवं कर्मचारियों में शोक की लहर व्याप्त हो गयी जैसे ही आज सुबह लोगों को अरुण श्रीवास्तव के निधन का समाचार मिला सभी लोग हतप्रभ रह गए लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि अचानक क्या हो गया ।अरुण श्रीवास्तव एक लंबे समय से डी सी एस के महाविद्यालय में अपनी सेवा देते चले आ रहे थे अपनी व्यवहार कुशलता व मृदुभाषी स्वभाव के कारण वे जन जन के प्रिय थे अपने पूरी सेवा काल मे अरुण ने किसी को उलट कोई जबाब नही दिया था ।वही वजह रहा कि इनको को लोग दिलो जान से चाहते थे। विदित हो अपने अंतिम यात्रा से दो दिन पहले महाविद्यालय आए थे और दो दिन के लिए अवकाश का प्रार्थना पत्र देते हुए प्राचार्य जी से कहा की कुछ तबियत सही नही सर मुझे दो दिनों का अवकाश स्वीकृति करने की कृपा करें पर किसी को क्या पता था कि अरुण दो दिनों की छुट्टी पर नही लम्बे अवकाश की तैयारी कर के आए हैं। महाविद्यालय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एके मिश्र ने अरुण श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इनके निधन से पूरा महाविद्यालय परिवार दुखित है ईश्वर इस दुख की घड़ी में इनके परिवार को धैर्य और शांति प्रदान करें तथा मृतक को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें । शोक संवेदना प्रकट करने वालों में डॉक्टर सर्वेश पाण्डेय डॉ चंद्र प्रकाश राय ,प्रदीप कुमार मिश्र अभय कुमार चौधरी , शेर मुहम्मद ,दिनेश कुमार कनौजिया त्रिभुवन सिंह कुशवाहा,
विशाल कुमार पाण्डेय,त्रिभुवननारायण पाण्डेय सिद्धार्थ यादव ,हर्ष गौरव दीपचंद शर्मा श्री राम ,अखिलेश कुमार सिंह संजय वर्मा, धनन्जय सिंह,श्यामलाल यादव, आदि रहें।

