मऊ -अगवा किए गए जवान को जल्द से जल्द रिहा किया जाए

 भारतीय जनता पार्टी के नेता सुजीत कुमार सिंह ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह को ज्ञापन भेजकर छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले एवं मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के द्वारा अगवा किए गए जवान राकेश्वर सिंह मन्हास की रिहाई के लिए जल्द से जल्द प्रभावी कदम उठाने की मांग की है l उन्होंने कहा कि विदेशी सहायता पर पलने वाले नक्सली पिछले कई दशकों से भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए लगातार खतरा बनते जा रहे हैं उन्होंने कहा कि नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए हमारी सरकार को कठोर एवं कड़ा फैसला लेना ही होगा उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के नाम पर खून खराबा और निर्दोष लोगों की हत्याएं कहीं से भी उचित नहीं है उन्होंने कहा कि नक्सल आतंकवाद हम सबके लिए एक गंभीर चुनौती है और इन चुनौतियों का सामना करने के लिए हमारी सरकार को दृढ़ संकल्पित होना पड़ेगा तभी हम नक्सलवाद को जड़ से मिटा सकेंगे उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के नाम पर तमाम संगठन उभर कर सामने आ गए और हमारे देश के नागरिकों और जवानों के क्रूर तम हत्याएं कर रहे हैं उन्होंने कहा कि नक्सल आंदोलन ने देश के तमाम अंचलों में निर्दोष लोगों की हत्या करके बर्बरता और क्रूरता के सारी हदें पार कर दी है कहां की नक्सलियों ने देश के अंदर छद्म युद्ध छेड़े हुए हैं लेकिन दुर्भाग्य है कि कुछ अतिवादी विचारधाराएं उन्हें संरक्षण एवं पोषण प्रदान कर रही है उन्होंने कहा कि नक्सल आतंकवाद के विरुद्ध चलाए गए अभियान में देश का लाखो हजारों करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है उन्होंने आरोप लगाया कि चीन और पाकिस्तान नक्सलियों को भारत में अस्थिरता फैलाने के लिए धन और हथियार उपलब्ध करा रहा है उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट पोषित नक्सलवाद ने हमेशा भारत और भारतीयता का विरोध किया है उन्होंने कहा कि आज समय आ गया है कि नक्सल रूपी आतंकवाद के सफाई के लिए हमारे देश की सरकारों को कड़ा से कड़ा फैसला लेना ही होगा अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम ऐसे ही अपने देश की निर्दोष जनता और मां भारती के वीर सपूतों का बलिदान देते रहेंगे ।।