घोसी -- टेलीमेडिसिन द्वारा निशुल्क होगी डाकटरो के द्वारा ईलाज --सासंद अतुल राय

      पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुकी वैश्विक महामारी कोरोना आज पूरी दुनिया के लिए मुसीबतों का पहाड़ बन कर खड़ी हुई है भारत में भी इस बीमारी ने मजदूरों से लेकर अर्थव्यवस्था तक को लहूलुहान कर रखा था दिया है, पिछली साल रोज कमाने खाने वालों को जब दो जून के भोजन मिलना कठिन हो गया था तब हमने फैसला लिया था कि घोसी लोकसभा का कोई नागरिक भूखा नही सोयेगा और उसी के तहत टीम के वालेंटियर्स ने हमारे प्रतिनिधि गोपाल राय के नेतृत्व में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री के साथ साथ उनकी सुरक्षा के लिये मास्क व सेनेटाइजर घर घर गांव गांव जाकर पहुचाये थे ,लॉक डाउन में 1 अप्रैल से अनवरत 31 जुलाई तक 122 दिनों तक घोसी लोकसभा से लगायत जमानिया तक 18300 परिवारों तक राहत सामग्री पहुचायी थी,
        सम्मानित साथियों जैसा की पूरा विश्व COVID-19(कोरोना वायरस) की पिछली साल आयी महामारी से अभी उभर भी नहीं पाया था तब तक वाइरस के दूसरे म्यूटेंट ने समूचे भारत वर्ष को विशेष रूप से उत्तर प्रदेश को अपने जाल में जकड़ रखा है जिसकी वजह से हम सब रोज़ किसी न किसी अपनो को खोते चले जा रहे हैं । विरोधियों की साज़िश के कारण मै चाह कर भी आप सब कि बीच नहीं आ पा रहा हूँ क्योंकि क़ानूनी प्रक्रिया में पिछले एक वर्ष से ज़्यादा समय से covid-19 के वजह से न्यायालय कार्य बाधित रहे हैं , अख़बारों और टेलिविज़न के माध्यम से जो भी खबरें मुझे घोसी लोकसभा के लोगों के स्वास्थ्य की मिल रही हैं वो अंदर ही अंदर मुझे विचलित कर रही है कि मै कैसे अपने लोगों की यहाँ से मदद करूँ । इस वर्ष सरकार के द्वारा लॉक डाउन ना करने के कारण रोज़ी रोटी से ज़्यादा दिक़्क़त स्वास्थ्य संबंधी गम्भीर समस्याओं का आना है । जैसा की आप सभी जानते हैं की सांसद निधि का २ वर्ष का फंड सरकार ने पहले ही कोविड महामारी के लिए सस्पेंड कर रखा है तो चाह कर भी सरकार के द्वारा प्रदान की गयी निधि से मै आपको कोई भी उपचार सम्बन्धी सुविधा नहीं दे सकता हूँ । लेकिन सब के बाद भी जिस उम्मीद से आपने मुझे इतने भारी मतो से जिताकर लोकसभा भेजा है उससे जब तक मेरे शरीर में प्राण है और इस धरती के किसी भी कोने में रहूँ अपने ज़िम्मेदारियों से विमुख नहीं हो सकता , इन्ही सब उधेड़बुन में कुछ प्रयास अपने *निजी मद* से करने की क़ोशिस करने जा रहा हूँ, उम्मीद है कि आप सभी का सहयोग मिलेगा ।

  इस वैश्विक संकट की घड़ी में मैंने अपने साथ पढ़े हुए धरती के भगवान स्वरूप अपने मित्रों ( साथ पढ़े हुए doctors) को पत्र के माध्यम से सम्पर्क किया और सुझाव माँगा, उन्होंने घोषी की जनता के लिए हर सम्भव मदद करने का वादा किया , इसी कड़ी में साथियों १० doctors का एक *TELEMEDICINE CENTRE COVID-21 for GHOSHI LOKSABKHA * का हमने प्रारूप तैयार किया है , जिसके तहत हर रोज़ सुबह ८ बजे से रात्रि ८ बजे तक प्रतिदिन विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम आपके लिए फ़ोन पर निःशुल्क सलाह देने के लिये उपलब्ध रहेगी, और उस सलाह पर जो भी दवाइयां डॉ पैनल द्वारा बताई जायेगी उसको भी आप तक निशुल्क पहुँचाया जायेगा , दवा आपके घर तक हमारी टीम के नर्सिंग एक्स्पर्ट सदस्यों के द्वारा पहुँचायी जायेगी
डॉक्टर पैनल का विवरण और इनकी उपस्तिथि निमनवत है 
                   
1- डॉ. हरी ओम् (MD)-( 8 am to 9am )
2- डॉ. अखिल (MD)-( 9 am to 10 am )
3- डॉ. पंकज सिंह (MD)-(10 am to 11 am )
4- डॉ. ए॰क़े.सिंह (MS)-(11 am to 12:30 pm )
5- डॉ. डी॰पी.सिंह (physician)-( 12:30 pm to 1:45 pm )
6- डॉ. सुशील (physician)-(1:45 pm to 3:00 pm )
7- डॉ. प्रत्युष(MS)-(3:00pm to 4:30 pm ) 
8- डॉ. अर्चना(M-Med)- (4:30 pm to 6:00 pm)
9- डॉ. साकेत (MD)-(6:00 pm to 7:00 pm ) 
10- डॉ. पवन(MD-DM)- ( 7:00 pm to 8:00 pm )
टेली मेडिसिन सुविधा का लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित फोन नंबरों पर काल करने के पश्यात *सांसद कार्यालय में बैठे वालेंटियर्स द्वारा उपरोक्त सम्मानित डॉक्टरों को समयानुसार कॉन्फ्रेंस मोड़ में जोड़कर डॉक्टरों की परामर्श का लाभ उठाया जा सकेगा
8400005570
8543003300
अतुल राय
सांसद घोसी