मऊ --प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के साथ अन्तराल दिवस का आयोजन

हर माह की नौ तारीख को मनाए जाने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस को शुक्रवार को जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया। इसी के साथ अन्तराल दिवस कभी आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एससी सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रजनन मातृ स्वास्थ्य के निदान तथा परामर्श सेवाओं सहित गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व देखभाल एवं जांच प्रदान की जाती है। इससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में सुधार लाया जा सकता है। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीशचन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना जिसके तहत प्रत्येक माह की निश्चित नौ तारीख को सभी गर्भवती को व्यापक और गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व देखभाल एवं जांच प्रदान करने के लिए सुनिश्चित किया गया है। इस अभियान के तहत गर्भवती को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भावस्था के दूसरी और तीसरी तिमाही की अवधि (गर्भावस्था के 4 महीने के बाद) के दौरान प्रसव पूर्व सभी जांच निःशुल्क की जाती हैं। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार दवाएं जैसे कि आइएफए सप्लीमेंट, कैल्शियम सप्लीमेंट आदि व परिवार नियोजन एवं स्वस्थ व संतुलित पोषण संबंधी परामर्श भी दिया गया है। भारत सरकार द्वारा दो गर्भ निरोधक – त्रैमासिक इंजेक्शन "अंतरा" और साप्ताहिक गोली "छाया" की शुरुआत की गयी थी जिससे कि जनपद में दंपत्तियों को बढ़ती हुई गर्भनिरोधकों की जरूरतों के विकल्पों में विस्तार किया जा सके। जिसमे अंतराल दिवस पर जिले में कुल अंतरा 50, आईयूडीसी 10, पीपीआईयूसीडी 7, पिल्स 70, छाया 200, कंडोम 1200 का लाभार्थियों ने लाभ प्राप्त किये।  
डॉ पीके राय एसीएमओ नोडल अधिकारी ने बताया कि अंतरा इंजेक्शन जो कि एक बहुत ही प्रभावी गर्भनिरोधक है लेकिन यह इंजेक्शन लेने से कभी कभी मासिक धर्म में परिवर्तन जैसे अधिक रक्तस्राव, लम्बी अवधि तक रक्तस्राव, कम रक्तस्राव या फिर मासिक धर्म का बंद हो जाना हो सकता है। इन सभी समस्याओं के कारण लाभार्थी घबरा जाती है और अगला इंजेक्शन नहीं लगवाती। इस कारण उन्हे अनचाहा गर्भ ठहरने की सम्भावना फिर से बढ़ जाती है। यदि ऐसी स्थिति में महिला को उचित परामर्श मिलता है तो वह सम्भवतः इन बदलाव के बावजूद अंतरा लगवाना जारी रखती हैं। इन बातों को ध्यान में रखते हुए अंतरा केयर लाइन का संचालन किया गया है। 
डॉ पीके राय ने बताया कि अब महिलाओं की जिज्ञासा को ध्यान में रखते हुए एक टोल फ्री नम्बर 1800-1033-044 है, जिस पर लाभार्थी द्वारा ज़रूरत पड़ने पर स्वयं भी फोन कर सकती हैं तथा अंतरा से समबन्धित अपनी समस्याओं का समाधान और सुझाव ले सकती हैं।
उन्होने बताया कि वर्तमान में अंतरा से संबन्धित सेवाएँ जिला महिला चिकित्सालय सहित कुल 9 सामु.स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी संचालित हो रही हैं। 
लाभार्थी ब्लाक रानीपुर प्रांजलि पत्नी प्रदीप ने बताया कि बीपीएम पूनम दीदी ने इस इंजेक्शन के बारे में बताया मैने अपने पति से बात किया फिर शुक्रवार आकर अंतरा का सुई लगवाया।
प्रतीक्षा पत्नी अभिषेकं ने बताया कि उन्हें इस गर्भनिरोधक सुई की जानकारी नही थी पिछले 9 तारीख को इसकी जानकारी हुई तो मने अपने पति से सलाह कर इसे लगवाया है। 
रिंकू पत्नी सूर्य प्रकाश ने बताया कि अंतरा की जानकारी के साथ एक टोल फ्री नंबर भी मिला बताया गया कि किसी भी प्रकार की जानकारी की आवश्कता होने पर इसपर फोन कर के सुझाव लिया जा सकता है।