कोविड- 19 के बढते संक्रमण के तहत समस्त विद्यालय 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे-- अमित बंसल जिलाधिकारी मऊ

जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल जी द्वारा निर्देशित किया गया है कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा-12 तक के समस्त विद्यालय दिनांक 30 अप्रैल 2021 तक बन्द रहेंगे। जिन विद्यालयों में परीक्षाएं संचालित हो रही है वह विद्यालय परीक्षाएं संचालित करने हेतु आवश्यक स्टाफ के साथ खुलेंगे। किसी भी दशा में अनावश्यक स्टाफ/अन्य व्यक्तियों को नही बुलाया जाएगा। निर्देशो का उल्लंघन पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।