STF वाराणसी यूनिट के प्रभारी डिप्टी एसपी शैलेंद्र सिंह ने बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या से पहले मुख्तार अंसारी के लाईट मशीन गन (LMG) खरीदने का प्रदाफाश किया था। दरअसल, सेना के एक भगोड़े जवान ने सेना से चुराई गई LMG मुख़्तार अंसारी को बेच दी थी। इस मामले में UP STF के वाराणसी यूनिट में तैनात तत्कालीन ईमानदार, तेजतर्रार, साहसी डिप्टी एसपी शैलेंद्र सिंह जी नें मुख़्तार अंसारी के खिलाफ POTA के तहत कार्रवाई की थी। इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के प्रतिनिधित्व वाली समाजवादी सरकार द्वारा शैलेन्द्र सिंह जी पर मुख्तार अंसारी के विरुद्ध कार्यवाही न करने का राजनैतिक दबाव पड़ने लगा किन्तु शैलेन्द्र सिंह जी अपने कर्त्तव्य के पालन में टस से मस न हुए उन्होंने सरकार के अनर्गल (अपराधियों के पोषण संबंधी) कार्यों को करने की अपेक्षा अपने पुलिस सेवा के प्रति कर्त्तव्य पालन को प्राथमिकता दिया। उन्होंने सपा सरकार में बिना किसी प्रकार का समझौता किए हुए अपने डिप्टी एसपी के पद से इस्तीफ़ा दे दिया। इस कार्य से मुलायम सिंह यादव अत्यंत नाराज हुए और बाद में समाजवादी सरकार ने राजनैतिक प्रतिशोध की भावना से शेलेन्द्र सिंह जी के ख़िलाफ़ कई मुकदमे लगा दिए थे।
दिसम्बर 2017 में योगी आदित्यनाथ जी के प्रतिनिधित्व वाली भाजपा सरकार ने शैलेन्द्र सिंह जी के ख़िलाफ़ सपा सरकार द्वारा राजनैतिक प्रतिशोध की भावना से लगे सभी मामलों को हटाने का फ़ैसला किया था। सरकार के इस फ़ैसले को अब न्यायालय की मंजूरी मिल गई है।
वही लोगों ने योगी जी की सरकार से अपील किया है जितना जल्दी हो सके उतना शीघ्र समाजवादी सरकार एंव बहुजन समाजवादी सरकार द्वारा अपने भाजपा कार्यकर्ता तथा ईमानदार सरकारी सेवा करने वालों पर राजनैतिक द्वेष से जो मुकदमे दर्ज किए गए हैं उन्हें वापस किए जाए।
योगी आदित्यनाथ जी से एक और प्रार्थना है कि यदि संभव हो तो शैलेन्द्र सिंह जी का अपनी सरकार में वे उपयोग करें, उन्हें जन शिकायत जैसे मामलों में, चुनाव प्रबंधन में एंव जैविक कृषि तथा पशुपालन में महारथ हासिल है। अभी वर्तमान में वे चंदौली एंव बाराबांकी में में जैविक खेती तथा पशुपालन के कार्य के जरिए जन सेवा का कार्य कर रहे हैं तथा इसके माध्यम से समाज को आत्मनिर्भर बनाने के प्रति अग्रसर हैं। उनसे जो चाहे वह ट्रेनिंग ले सकता है। चाहें आगामी 2022 का उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव हो अथवा 2024 का लोकसभा चुनाव, शैलेन्द्र सिंह जी चंदौली जनपद से भाजपा के एक योग्य उम्मीदवार के रूप साबित हो सकते हैं, यदि संभव हो तो उन्हें मौका दें।

