हाईकोर्ट ने यूपी की अदालतों से जारी सभी अंतरिम आदेशों की समय सीमा 31 मई तक बढ़ाई,

प्रयागराज 

हाईकोर्ट ने यूपी की अदालतों से जारी सभी अंतरिम आदेशों की समय सीमा 31 मई तक बढ़ाई,

अब 31 मई तक प्रभावी रहेंगे अदालतों से जारी सभी अंतरिम आदेश,

क्रिमिनल केसेस की सुनवाई कर रही अदालतों से जारी जमानत और अग्रिम जमानत के आदेश भी 31 मई तक रहेंगें प्रभावी,

सरकार - स्थानीय निकाय व प्राधिकरणों द्वारा जारी किये गए डिमोलिशन या बेदखली के आदेश पर 31 मई तक रहेगी रोक,

बैंक व वित्तीय संस्थान किसी संपत्ति की नीलामी 31 मई तक नहीं कर सकेंगे,

एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव और जस्टिस प्रकाश पाडिया की डिवीजन बेंच ने दिया आदेश।