मदरसा तालीमुद्दीन खीरी बाग मऊ में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री विनोद पांडेय नव निर्वाचित अध्यक्ष सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन मऊ एवं विशिष्ट अतिथि देव भास्कर तिवारी प्रधानाचार्य डीएवी इंटर कॉलेज मऊ को पूरे विद्यालय परिवार की तरफ से सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद शाहनवाज ने सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया। समारोह का सफल संचालन असद नोमानी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक बंधुओं सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।


