मऊ --प्राथमिक शिक्षक संघ, शाखा जनपद मऊ द्वारा शिक्षक समस्याओं से संबंधित बीएसए को दिया ज्ञापन

प्राथमिक शिक्षक संघ, शाखा जनपद मऊ द्वारा सोमवार को शिक्षक समस्याओं को लेकर 12 सूत्रीय ज्ञापन प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अशोक कुमार गौतम को दिया गया। ज्ञापन में शिक्षकों की पदोन्नति, नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान, अन्र्तजनपदीय स्थानान्तरण से आये हुये शिक्षकों का वेतन भुगतान, सैकड़ों शिक्षकों का एक दिन या महीनों का बाधित वेतन का भुगतान, चयन वेतनमान, समायोजन में महिला शिक्षकों के 8 माह के अवरुद्ध वेतन का भुगतान, एन.पी.एस. खाते में सरकारी अंशदान जमा करने, जी.पी.एफ.लेखा पर्ची वितरीत कराने सहित 12 मागों का ज्ञापन सौंपा गया।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णानन्द राय के नेतृत्व में संगठन के अन्य सदस्यों के साथ ज्ञापन देते हुये मांग किया गया कि यदि शीघ्र शिक्षक समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो संगठन संघीय नियमों की परिधि में संघर्ष करेगा। जिन नव नियुक्त शिक्षकों का कई माह से वेतन अवरुद्ध है एवं अन्र्तजनपदीय स्थानान्तरण वाले शिक्षकों का वेतन नहीं मिल रहा है, उनकी परेशानियों को देखते हुये संगठन के पदाधिकारियों ने शीघ्र वेतन भुगतान पर जोर दिया।
इस अवसर पर जिला मंत्री अखिलेश्वर शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार राय, रामकेर यादव, सिद्धनाथ प्रसाद, राशिद जमाल, देवदत्त मिश्रा, सुरेन्द्र यादव, राधेश्याम पाण्डेय, राधेश्याम राम आदि शिक्षकगण शामिल रहे।