एंकर:---मऊ जनपद के सदर तहसील क्षेत्र के इमलिया मुहल्ले के रहने वाले हेमंत सिंह का चयन आईपीएल के राजस्थान रॉयल टीम में हुआ है। जैसे ही टीम की तरफ से हेमंत को फोन पर चयन की सूचना और मुंबई आने का न्योता मिला तो हेमंत सहित उनका पूरा परिवार खुशी से झूम उठा । आईपीएल के इस सत्र में राजस्थान रॉयल्स टीम के सदस्य के रूप में हेमंत विकेटकीपर की भूमिका में रहेंगे । कल हेमंत को मुंबई पहुंचना है जैसे ही हेमंत के आईपीएल में सिलेक्शन की सूचना मोहल्ले और उनके रिश्तेदारों को हुई उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया । उनके कोच मोहल्ले के सभासद सहित परिवार जनों ने इस युवा प्रतिभा को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर आने वाली भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
बहुत छोटी उम्र से ही हेमंत क्रिकेट खेलते थे और उनके कोच शाहिद ने बताया कि जब हेमंत उनके एकेडमी में आया वह बहुत ही कम उम्र का बच्चा था और हमारी एकेडमी का यह पहला लड़का भी था इसके कुछ नहीं इसे एक अच्छे विकेटकीपर के रूप में आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई है।
हेमंत का कहना है कि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम में चयन होने से उनका सपना साकार हो गया है इसके पहले भी हेमंत ने हरियाणा और अंडर फोर्टीन दिल्ली की तरफ से क्रिकेट खेला है और अन्य कई दूसरे राज्यों से भी उनको खेलने का मौका मिला है । हालांकि हेमंत ने क्रिकेट की शुरुआत मऊ जनपद के खेल मैदान से किया है।
अपने बेटे के सेलेक्ट होने की खुशी मां की आंखों के आंसू बता रहे हैं। मां ने बताया कि आज मैं बहुत खुश हूं और मुझे दो-दो खुशी मिली है एक तरफ हमारे पति को प्रमोशन हुवा है और दूसरी तरफ मेरे बेटे का आईपीएल में सिलेक्शन हुआ है ।
वही पड़ोसियों ने भी हेमंत की तारीफ करते हुऐ खुशी जाहिर किया है ।
बाईट-- हेमंत सिंह
बाईट-- साहिद ( हेमंत के कोच )
बाईट-- माँ
बाइट:--राजीव त्रिपाठी ( पड़ोसी)

