लखनऊ --यूपी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति बैठक में बड़ा फैसला, पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी का फैसला,कोई भी पदाधिकारी नहीं लड़ेगा पंचायत चुनाव,पंचायत चुनाव लड़ने से पहले देना होगा इस्तीफा,पार्टी में अपने पद से इस्तीफा देना होगा ।

बीजेपी ने तय किया है कि 3051 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए लड़ेगी

826 ब्लॉक प्रमुख पद पर भी लड़ेगी

बीडीसी और प्रधानी पद पर कैंडिडेट को समर्थन देंगे 


कार्यसमिति की बैठक में तय हुआ कि पार्टी 8 अभियान चलाएगी

19 मार्च को सभी जिलों और सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी मंत्री,विधायक और सांसद यूपी सरकार के 4 साल पर कार्यक्रम होंगे

20 मार्च को 403 विधानसभा में पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यक्रम होंगे जहां पर भाजपा के विधायक नही है वहां सांसद और एमएलसी रहेंगे।

21 मार्च को किसानों के बीच जाएंगे भाजपा प्रदेश पदाधिकारी। 826 ब्लॉक में ये कार्यक्रम होंगे किसानों को बताया जाएगा कि उनके लिए सरकार ने क्या किया है।

22 मार्च को युवाओ के बीच कार्यक्रम किया जाएगा और उन्हें रोजगार और व्यवसाय के बारे में बताया जाएगा

23 मार्च को 1918 मंडल जो भाजपा ने बनाये है वहां महिलाओं के साथ कार्यक्रम होंगे 

24 मार्च को रेहड़ी,खोमचे वाले लोगो के बीच कार्यक्रम होंगे और उन्हें जो लोन दिया गया है उसके बारे में बताया जाएगा 

25 और 26 मार्च को सभी बूथों पर सम्पर्क अभियान किया जाएगा जिसका लक्ष्य निर्धारित किया गया है