श्री अमित सिंह बंसल, जिला मजिस्ट्रेट मऊ द्वारा खुशहाल सिंह बड़े (सभासद) पुत्र रुद्र प्रताप सिंह, निवासी-मुंशीपुरा, थाना-कोतवाली नगर, मऊ को उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत 06 माह हेतु जिला बदर किया गया। इनके विरुद्ध नशे में धुत होकर मारपीट करने, तोड़ फोड़ करने, गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने आदि आरोप में मु0अ0स0 40/2022 धारा 504, 506 भा0द0वि0, मु0अ0स0 41/2021 धारा 353, 504, 186, 384 भा0द0वि0, मु0अ0स0 32/2018 धारा 147, 323, 504, 506, 427 भा0द0वि0 व 3ए उ0प्र0चि परि0सेवाकर्मी एवं बीट सूचना संख्या 49 दिनांक 19.01.2021 पंजीकृत है। उक्त के अतिरिक्त इनका शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त कर शस्त्र को जब्त करने के निर्देश दिए गए।
HomeUnlabelled
मऊ --बड़ी खबर खुशहाल सिंह बड़े ( सभासद) 6 माह के लिए किया गया जिला बदर, शस्त्र लाइसेंस को किया निरस्त व जब्त करने का निर्देश- अमित सिंह बंसल जिलाधिकारी

