मऊ --कताई मिल ईपीएफ पेंशनर्स एटक ने श्रम मंत्री को 4 सुत्रिय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

 कताई मिल ई0पी0एफ0 पेंशनर्स संघ एटक मऊनाथ भंजन के बैनर तले एकत्रित श्रमिक, श्रमिकों की अत्य जयल्प पेंशन व कल्याणकारी योजना के अभाव में कारखाना पेंशनरों की दयनीय आर्थिक सामाजिक दुर्दशा तथा न्यूनतम पेंशन में जरूरी सुधारों की तरफ मा0 श्रम मंत्री भारत सरकार को सम्बोधित 4 सुत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी, मऊ को दिया गया। ज्ञापन में माॅग किया गया है कि ई0पी0एफ0 संघ पेंशनरों को मॅहगाई भत्ता से जुड़े न्यूनतम पेंशन की राशि को 7500 रूपये मासिक निर्धारित किया जाय, ई0पी0एफ0ओ0 की सी0बी0टी0 तथा लोक सभा की स्थायी समिति द्वारा न्यूनतम पेंशन धनराशि 1000 रूपये से 3000 रू0 किये जाने की सिफारिशों पर फौरी तौर से अमल किया जाय, कारखाना श्रमिकों को ई0एस0आई0 मेडिकल सुविधाएं अन्य कल्याणकारी योजनाओं का निर्माण किया जाय, नवम्बर 2014 से संशोधित न्यूनतम मासिक पेंशन के भुगतान से अब तक बंचित ई0पी0एफ0 पेंशनरों को एरियर समेत 1000 रूपये का मासिक पेंशन भुगतान सुनिश्चित किया जाय।
श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए पेंशनर संघ एटक के नेता श्रीराम सिंह नें कहा कि ई0पी0एफ0 पेंशनर संघ के साथ भारत सरकार न्यायोचित एवं जनहित में कार्य नही कर रही है। लोक सभा के स्थायी समिति द्वारा 3000 रूपये मासिक पेंशन की सिफारिश तथा सुप्रिम कोर्ट द्वारा मजदूरों के जायज व लोक सभा की सिफारिश को न्यायोचित ठहराते हुए मजदूरों के तीन हजार रू0 मासिक पेंशन के पक्ष मे ंवर्षों पहले फैसला दे दिया। परन्तु सरकार फैसले के खिलाफ कोर्ट में पुर्नयाचिका डाल कर माॅमले को लटकायी हुयी है। इसके लिए हमको संघर्ष करना पड़ेगा। तथा संगठित होकर आन्दोलन को तेज करना पड़ेगा। एटक नेता ने मजदूरों को आवश्वासन दिया कि न्याय मिलने, 7500 रू0 मासिक पेंशन मिलने तक संघर्ष हमारा जारी रहेगा। और सरकार की इस सवाल पर चुप्पी तोड़ने के लिए हम मजबूर कर देगें। संगठन के साथियों को सीधे सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन के साथी समय समय पर संघर्ष में तथा संगठन से सम्बन्ध बनाये रखें।
ज्ञापन देने वालों मे ंप्रमुख रूप से कताई मिल मजदूर संघ एटक मऊ के सतिराम यादव, दीना पाण्डेय, रामजन्म, रामनरायन, रामसोच, राजेश्वर पाण्डेय, चन्द्रपति यादव, शंकर राजभर, रामलाल, रामबचन यादव, रामजन्म राजभर उपस्थित थे।