मऊ -फ्रेशर कोर्स हेतु मऊ पुलिस लाइन में 18 दिवसीय फ्रेशर प्रशिक्षण कोर्स, दिया गया प्रमाण पत्र

पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले द्वारा डायल-112 के पीआरवी कर्मचारियों को 09 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स प्रशिक्षण प्राप्त किये 01 उपनिरीक्षक, 07 मुख्य आरक्षी तथा 22 आरक्षी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। आपको बता दे कि डायल-112 के फ्रेशर कोर्स हेतु मऊ पुलिस लाइन में 18 दिवसीय फ्रेशर प्रशिक्षण कोर्स कराया गया था। जिसमें महिन्द्रा डिफेन्स सर्विस लिमिटेड कम्पनी द्वारा तकनीकी तकनीकी कौशल जिसमें एमडीटी संचालित करने के बारे में, संचार कौशल, महिला बच्चों व वरिष्ट नागरिक, बौद्धिक अशक्त व्यक्तियों सम्बन्धित, यातायात प्रबन्धनख् आपदा प्रबन्धन, अग्नि सुरक्षा, प्राथमिक उपचार कानुनी प्रावधान तनाव प्रबन्धन एवं वयस्क मनोविज्ञान के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया।