लखनऊ --यूपी में जूनियर तक के स्कूल 4 अप्रैल तक बंद


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए शासन ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को चार अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इसके पहले 22 मार्च से ही होली के पर्व को देखते हुए सभी स्कूल 31 मार्च तक के लिए बंद किए गए थे। मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बताया कि अब कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को रव‍िवार तक बंद रखने का न‍िर्णय ल‍िया गया है।