बड़ी खबर : यूपी में 4 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, आज़मगढ़़ में होगी 15 वोटिंग, 2 मई को होगी एक साथ मतगणना
यूपी में निर्वाचन आयोग ने आज पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया, उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में चार चरणों में पंचायत चुनाव होंगे, 15 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा, दूसरे चरण 19 अप्रैल, तीसरा चरण 26 अप्रैल और चौथा चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होगा, सभी 18 मंडल के एक-एक जिले में पहले चरण का चुनाव होगा, 2 मई को एक साथ मतगणना होगी, चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही यूपी में आचार संहिता लग गई है, सुप्रीम कोर्ट में आज आरक्षण मामले पर सुनवाई होगी,क्षत्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी, चुनावों के दौरान सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम रहेंगे, जोनल मजिस्ट्रेटों को भी खास जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

