भारत विकास परिषद मऊ बीते 2 वर्ष में परिषद द्वारा किए गए कार्यो को मिला सर्वाधिक पुरस्कार भारत विकास परिषद मऊ शाखा अपने पांच सूत्रों संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा व समर्पण को लेकर लगातार आगे बढ़ रहा है बीते 2 वर्षों में परिषद द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर काशी प्रांत की कुल 34 शाखाओं में मऊ शाखा को सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उक्त बातें गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान अध्यक्ष मुरारीलाल केडिया ने कहा। बताया कि शाखा ने संपर्क कार्यक्रम के तहत 2 वर्षों में लगभग 10 से 15 हजार लोगों से संपर्क किया उन्हें परिषद के कार्यो और उद्देश्य से परिचित कराया तो वहीं परिषद लाॅकडाउन के दौरान जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सहयोग कार्य किया। संस्कार प्रकल्प के तहत 50 विद्यालयों के शिक्षकों और छात्रों के बीच गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया । 8 विद्यालयों के बीच राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही संस्कार के सबसे बड़े प्रकल्प भारत को जानो प्रतियोगिता 10000 बच्चों के बीच करायी गयी । जनपद के बच्चे सांस्कृतिक क्षेत्र में आगे बढ़े इसके लिए काशी से पंडित गणेश शंकर मिश्रा जी को मऊ लाकर बच्चों व शिक्षकों की कार्यशाला कराई गई जिसके फलस्वरूप बच्चों ने जनपद के साथ ही काशी प्रांत में भी जनपद का मान बढ़ाया इसके साथ ही वर्ष भर में सैकड़ों मलिन बस्तियों की बेटियों का कन्या पूजन कर समाज में समरसता कायम की गई तथा सैकड़ों गर्भवती महिलाओं का निशुल्क जांच वह उनके गोद भराई संस्कार किए गए नगर के श्याम संजीवनी अस्पताल में पैदा हुई बेटियों का ₹1000 से सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवा कर उनके परिजनों को पासबुक देने के साथ ही 11 सागवान के पौधे भी दिए गए वर्ष 2019 में मेगा कैंप लगाकर 1500 बच्चों का निशुल्क आंख का चेकअप कराया गया ढाई सौ बच्चों को चश्मा वितरित किया गया तथा 300 माताओं को शाल स्वेटर आदि प्रदान किया गया। इसके साथ ही विभिन्न सेवा कार्यों में परिषद के सदस्यों के समर्पण के फलस्वरूप काशी प्रांत ने कार्यों का मूल्यांकन करते हुए पूरे प्रांत में सर्वाधिक अट्ठारह पुरस्कार मऊ शाखा को दिया तथा इन 2 वर्षों में बलिया जनपद में नई शाखा के गठन हेतु पुरस्कार प्रदान किया ।मऊ शाखा प्रांत का आभार व्यक्त करते हुए जनपद वासियों व इन कार्यों में सहयोग करने वाले लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करती है इसमें प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख डा. अलका राय, सचिव सुमन पांडेय, कोषाध्यक्ष रश्मि बरनवाल, महिला संयोजिका पुष्पा जायसवाल, डा. एसएन राय, संजय जायसवाल आदि शामिल थे।
HomeUnlabelled
मऊ --भारत विकास परिषद मऊ बीते 2 वर्ष में परिषद द्वारा किए गए कार्यो को मिला सर्वाधिक पुरस्कार

